Posts

Showing posts from October, 2022

जिला न्यायालय सरगुजा में सहायक ग्रेड 3 और भृत्य के पदों पर भर्ती

Image
पोस्ट जारी तिथि:- 22/09/22 विभाग का नाम:- कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायालय सरगुजा (अम्बिकापुर )   संक्षिप्त जानकारी:- सरगुजा जिला न्यायालय स्थापना के अन्तर्गत तृतीय/ चतुर्थ श्रेणी (सहायक ग्रेड-3, वाहन चालक एवं नृत्य) एवं चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी) के निम्नांकित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक और छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, रायपुर के अधिसूचना क्रमांक एफ 1-1/2012/1-3 अटल नगर नया रायपुर दिनांक 11.01.2022 के अनुसार, सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के विभिन्न विभागों में जिला संवर्ग के तृतीय/ चतु श्रेणी के पदों में उद्भूत रिक्तियों पर भर्ती हेतु केवल जिले के स्थानीय निवासी ही पात्र  होगें, इसलिए सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलो के स्थानीय निवासियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। कुल रिक्त पदों की संख्या:- 16 आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 31/10/22 शाम 5:00 बजे तक रिक्त पदों का नाम:- सहायक ग्रेड-3 के समका (DW,PW and Other) वाहन चालक  भृत्य  सहायक ग्रेड-3 (संव...

योग सहायक की भर्ती 2022

 कार्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) का पत्र क्रमांक / 15/02/रा.आ.मि. / 2022 / 3353 रायपुर दिनांक 22.09.2022 द्वारा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में योगा वेलनेस सेंटर हेतु योग सहायक के संविदा के पद पर नियुक्ति किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है इस हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता हैं 👎👎 विभाग का नाम:- कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी बलौदाबाजार (छ.ग.) शैक्षणिक योग्यता:- 8वी पास  अंतिम तिथि:- 26/10/22  वेतनमान:- 8000 प्रतिमाह आवेदन की प्रक्रिया:- कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार-भाटापार, कक्ष क्रमांक-90, प्रथम तल, संयुक्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) के नाम से रजिस्ट्री / स्पीडपोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत करें। अभ्यार्थी ध्यान दें:- सीधे तौर पर आवेदन पत्र स्वीकार नही की जावेगी। निर्धारित अवधि पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। विभागीय विज्ञापन:- PDF