योग सहायक की भर्ती 2022

 कार्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) का पत्र क्रमांक / 15/02/रा.आ.मि. / 2022 / 3353 रायपुर दिनांक 22.09.2022 द्वारा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में योगा वेलनेस सेंटर हेतु योग सहायक के संविदा के पद पर नियुक्ति किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है इस हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता हैं 👎👎

विभाग का नाम:- कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी बलौदाबाजार (छ.ग.)

शैक्षणिक योग्यता:- 8वी पास 

अंतिम तिथि:- 26/10/22 

वेतनमान:- 8000 प्रतिमाह

आवेदन की प्रक्रिया:- कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार-भाटापार, कक्ष क्रमांक-90, प्रथम तल, संयुक्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) के नाम से रजिस्ट्री / स्पीडपोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत करें।

अभ्यार्थी ध्यान दें:- सीधे तौर पर आवेदन पत्र स्वीकार नही की जावेगी। निर्धारित अवधि पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

विभागीय विज्ञापन:- PDF


Comments

Popular posts from this blog

जिला न्यायालय सरगुजा में सहायक ग्रेड 3 और भृत्य के पदों पर भर्ती

👉👉 Sarguja Yog Sahayak Recruitment 2023